Pro Kabaddi League 2019: Patna Pirates Vs Dabang Delhi | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-09-26 163

Table-toppers Dabang Delhi will face Patna Pirates in match number 105 of the ongoing season of the VIVO Pro Kabaddi League at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on Thursday(September 26).Delhi were held for a tie by defending champions Bengaluru Bulls in their last encounter and they would once again be eager to get to the winning ways. While three-time champions Patna Pirates - who had an ordinary outing in this season - are coming back from a defeat at the hands of Haryana Steelers.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 108वां मैच पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। पटना और दिल्ली के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। प्रो कबड्डी के इस सीजन में पटना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम ने अब तक 18 में 11 मैच गंवाए हैं। पटना ने 6 जीत और एक टाई मैच के साथ 39 अंक हासिल किया है और टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है, जबकि दिल्ली की टीम अब तक टॉप पर रही है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। दिल्ली ने अब तक तक 17 में 13 मैच जीते हैं और टीम 72 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #PatnaPirates #DabangDelhi #MatchPreview